अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में मचा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अभिज्ञान समाचार / हल्द्वानी।
अग्नीपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में आज जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। करीब 500 युवाओं ने नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हल्द्वानी में हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को जाम खुलवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर जमकर बवाल हुआ। युवाओं ने शुक्रवार सुबह अग्निपथ योजना के विरोध में रामलीला मैदान से होते हुए तिकोनिया चौराहे पर जमा होकर हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने समझाने की बहुत कोशिश की तो युवा वही अड़ गए। उधर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम को हटाने के लिए मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस की लाठीचार्ज के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।
पुलिस ने आज हंगामा करने वाले दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया है। बिगड़ते हालातों को देखकर हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन, काठगोदाम में पीएसी की तैनाती की गई है। शुक्रवार सुबह युवाओं के हंगामे के चलते नैनीताल हाईवे को डेढ़ घंटे के लिए जीरो जोन घोषित करना पड़ा। वाहनों को कालू सिद्ध मंदिर से कालाढूंगी रोड से निकालकर काठगोदाम की ओर भेजा गया। काठगोदाम से आने वाले सभी वाहन दूसरे रूट से भेजे गए। एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने कहा कि युवाओं को समझाने की बहुत कोशिश की गई थी, लेकिन युवाओं के नहीं मानने पर उन्हें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं युवाओं का आरोप है कि सरकार अग्निपथ योजना शुरू कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ।