ऋषिकेश: यूक्रेन में फंसी बेटी, परिवार परेशान, सलामती की मांग रहे दुआ
ऋषिकेश। रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। ऐसे में यूक्रेन में तकरीबन 15 हजार भारतीयों को भी खतरा पैदा हो गया है। आपको बता दें कि भारत से कई छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन का रुख करते हैं। उधर ऋषिकेश की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा तमन्ना त्यागी भी यूक्रेन में फंस गई है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से छात्रा के माता-पिता परेशान है। साथ ही उसकी सलामती की दुआ कर रहे है। माता-पिता दोनों बेटी से मोबाइल पर पल-पल की अपटेड ले रहे है।
यह भी पढ़ें : पुतिन की दुनिया को चेतावनी: कहा; रूस की कार्यवाही में न करें हस्तक्षेप, वरना घातक होंगे परिणाम
गंगानगर, ऋषिकेश में अतुल कुमार त्यागी और उनकी पत्नी रीना त्यागी का घर है। गुरूवार सुबह से वह टीवी पर हर अपडेट देख रहे हैं। उनकी बेटी यूक्रेन में इनावो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ जाने के बाद उनकी बेटी के लिये चिंता बढ़ गई है। तमन्ना त्यागी की मां रीना त्यागी ने बताया की उनकी बेटी यूक्रेन में इवानो-फ्रैंकिव्स्क मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही है।