सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस दिन होगा अब मेंस एग्जाम…

UPSC Prelims Result: लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है अभ्यर्थी  कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा कराई गई सिविल सेवा (सीएसई) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम जारी किए गए। इस  परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को हुआ था। करीब 12 लाख उम्मीदवारों ये परीक्षा दी थी। जिसके बाद आज आयोग ने इस परीक्षा में कुल 14624 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।

बताया जा रहा है कि सफलता पाने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। मेंस एग्जाम का आयोजन 15 सितंबर से होगा। सिविल सेवा परीक्षा के साथ यूपीएससी ने वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है।

ऐसे देखें रिजल्ट

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं।
  4. इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें।
  5. अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…