शोध पत्रिका किसी भी शोधार्थी के शोध कार्य का दर्पण: सुबोध उनियाल
नरेंद्र नगरl धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार द्वारा संपादित अंतरराष्ट्रीय जर्नल शोध मंथन एवं ग्लोबल वैल्यूज हिंदी और इंग्लिश संस्करण का विमोचन कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा व वन सुबोध उनियाल ने कियाl
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शोध पत्रिका किसी भी शोधार्थी द्वारा किए गए शोध कार्य का दर्पण होता हैl साथ ही कहा शोध पत्रिका में प्रकाशित शोध पत्रों की सहायता से शोधार्थियों को नया ज्ञान प्राप्त होगाl उन्होंने पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ संजय कुमार व उनकी संपादकीय टीम के सदस्यों डॉ चतर सिंह नेगी, डॉ राजपाल सिंह रावत एवं डॉ अमित अग्रवाल के कार्य की सराहना की l
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जीवन के हर पहलू में शोध कार्य अहम भूमिका निभाता है विकास के पथ पर कोई समाज और देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए सूचना और ज्ञान आधारित वातावरण बनेl उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान कार्य निरंतर होते रहेl प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने पत्रिका के महत्व को बतायाl मुख्य संपादक डॉ संजय कुमार ने बताया कि पत्रिका में देश के लगभग सभी प्रदेशों के साथ-साथ पड़ोसी देश भूटान से भी शोधार्थियों के शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं दोनों शोध पत्रिकाओं में 117 शोध पत्र उद्यमिता एवं कौशल विकास, पर्यटन, कॉमर्स, विज्ञान की विभिन्न शाखाओं, साहित्य एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर आधारित हैंl
उन्होंने उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी का आभार प्रकट किया जिनकी प्रेरणा एवं सहयोग से अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं का प्रकाशन संभव हो पायाl साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान का भी धन्यवाद किया जिनके दिशा निर्देशन में यह कार्य पूर्ण हुआl साथ ही अपनी टीम के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट कियाl कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर राजेंद्र विक्रम सिंह पवार भी उपस्थित रहेl