धार्मिक नेता Yati Narsinghanand ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, कहा- “अगर एक मुस्लिम भारत का प्रधानमंत्री बनेगा तो फिर…”
धार्मिक नेता Yati Narsinghanand ने रविवार को दिल्ली में एक हिंदू महापंचायत से कथित तौर पर कहा कि अगर एक मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बन जाता है, तो 50% हिंदुओं का धर्मांतरण किया जाएगा, 40% का वध किया जाएगा और 10% को देश से निकाल दिया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने उनके विवादित भाषण के जवाब में भारतीय दंड संहिता की धारा 153A [धर्म, जाति, जन्म स्थान, अधिवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना …] और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
मालूम हो कि Yati Narsinghanand को पहले दिसंबर 2021 में हरिद्वार में एक धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।