नई दिल्ली। कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। अब 5 से 12 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी। 5 से 12 साल के बच्चों के लिए Corbevax जबकि 6 से 12 साल के बच्चों को Covaxin की खुराक लगेगी। ड्रग कट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इन वैक्सीन के प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें : मेयर ऋषिकेश का फेसबुक पेज हुआ हैक, साइबर पुलिस जांच में जुटी
कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले बच्चों पर ही नजर आ रहा था। इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में ZyCoV–D कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था, जिसका फायदा लाखों बच्चों को मिला। दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में जो बच्चे बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, उनमें से अधिकतर 5 से 12 साल की उम्र के हैं। बहरहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वैक्सीन लगाने का अभियान कब से शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कल यानि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री जिस समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे, उसमें इससे जुड़ा ऐलान किया जा सकता है।
भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत @CDSCO_INDIA_INF ने
>6 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin'
>5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax'
12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को
'Restricted Use in Emergency Situations' की मंज़ूरी दी है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 26, 2022