नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आने के पश्चात केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई सारी पाबंदियां 31 मार्च से खत्म करने का ऐलान किया है। इस आदेश के बाद लगातार पाबंदियों से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी तथा लोग खुलकर अपने अपने व्यवसाय और कारोबार पर ध्यान दे सकेंगे। बावजूद इसके 2 गज की दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशो लागू रखने को कहा है। साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फ़ीसदी से ज्यादा होने की दशा में तथा अस्पतालों में 40 फ़ीसदी बेड हों, तो ऐसी स्थिति में राज्य में प्रतिबंध लागू कर सकते हैं। वरना सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहा गया है। वर्तमान में देश में 0.28 फ़ीसदी संक्रमण दर पहुंच गई है और 98.7% मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 1778 मामले देशभर में है जबकि 21 जनवरी को 347254 मामले थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.