रेड अलर्ट : राजधानी समेत नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में नदी-नालों के उफान पर आने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है। टिहरी व नैनीताल के बाद देहरादून सहित अन्य जिलों के मुख्यालयों से इस बाबत आदेश भी जारी किए गए हैं।