बैंक में चूहों ने मचाया उधम, अलार्म बजने से मचा हड़कंप

बाजपुर। बैंक कर्मचारियों और पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैंक में चूहों ने उधम मचाते हुए तारें ही काट डाली। चूहों के आतंक से बैंक का अलार्म बजने लगा जिसे काफी देर बाद सही किया गया।

बता दें कि बाजपुर रोड स्थित बंधन बैंक में सोमवार की देर रात अचानक बैंक का अलार्म बजने लगा। इससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस के साथ ही बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बैंक पूरी तरह से बंद था, लेकिन अलार्म बज रहा था। बैंक कर्मियों ने जब अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि सीसीटीवी का केबिल चूहे ने काट दिया था। इसके बाद अलार्म बजने लगा।

तत्काल इसके बाद बाद केबिल को सही किया गया। मामले में बैंक प्रबंधक ने कहा कि मामले में जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी ने बताया कि अलार्म चूहे के तार कटाने के वजह से बज गया था। मौके पर पहुंच जांच में सबकुछ सही पाया गया था। पहले भी बैंक में तकनीकी दिक्कत से अलार्म बज चुका है। फिलहाल बैंक को अलार्म सही कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.