Ramnavmi Clashes| मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हुए सांप्रदायिक लड़ाइयां, खाने के ऊपर जेएनयू में तोड़फोड़
रविवार को रामनवमी के अवसर पर गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश सहित कई क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा की सूचना मिली थी।
कर्नाटक के कोलार जिले के मुलबगल में तनाव और राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक दंगों के बाद, हिंसा के और भी मामले सामने आए हैं। मालूम हो कि राम नवमी के त्योहार पर, भगवान राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जुलूस निकाले जाते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में एक छात्रावास में मांसाहारी भोजन को लेकर मशहूर शिक्षण संस्थान जेएनयू में छात्रों के दो समूहों के बीच कथित रूप से लड़ाई हुई थी।
देशभर में हुए राम नवमी के अवसर पर सांप्रदायिक हमलों ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है। विपक्ष इन घटनाओं पर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है वहीं भाजपा इन घटनाओं से अपने हिंदुत्व की राजनीति और पैनी कर रही है।