वसंतोत्सव पर फूलों से सजेगा राजभवन
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
8 और 9 मार्च को वसंतोत्सव पर फूलों से सजेगा राजभवन,आपको बता दें देहरादून के राजभवन में 8 और 9 तारीख को फूलों की प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है जिसे वसंतोत्सव के नाम से जानते हैं। उद्यान विभाग ने उत्सव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी में 145 किस्म के फूलों को प्रदर्शित किया जाएगा। शहरों में औघानिकी को बढ़ावा देने के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से वर्टिकल गार्डन का मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें यह बताया जाएगा कि कैसे हम कम जगह और घर की छतों पर फूल और जैविक सब्जियां उगा सकते हैं। यदि हम उत्तराखंड में फूलों की खेती की बात करें तो वर्तमान में लगभग 16०० हेक्टेयर में गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, जरबेरा, कारनेशन, ग्लेडियोलस, गुलदावरी समेत अन्य फूलों की खेती की जाती है और यह कारोबार लगभग 250 करोड़ का है। प्रदेश में फूलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से हर साल राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन 8 व 9 मार्च को होगा। उद्यान विभाग के निदेशक डॉ एच एस बवेजा ने बताया कि वसंतोत्सव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं इस बार इसमें 145 किस्म के फूलों को प्रदर्शित किया जाएगा इसके अलावा फूलों पर आधारित और स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।