उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का दौर, अगले 3 दिन यूं ही झमाझम बरसेंगे बादल
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल पहाड़ी जिलों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में 13 जुलाई तक बारिश का दौर चलता रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 को भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तीव्र बौछार के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अनेक मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 13 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 13 के बाद बारिश में मामूली कमी आने कके आसार हैं।
जहां एक और भारी बारिश के चलते तापमान तापमान में कमी आई है और गर्मी से राहत मिली है तो वही भारी बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस था। जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था। जबकि शनिवार को राजधानी दून का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 5 डिग्री नीचे था।