रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, हरिद्वार-सहारनपुर-मुरादाबाद रूट पर 1 से 5 जून तक 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

अभिज्ञान समाचार / देहरादून। 

रेल यात्रियों को कुछ समय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 1 जून से 5 जून के बीच 10 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वजह यह है कि विभाग को सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर पुलों की मरम्मत करवानी हैं। विभाग ने काम के लिए इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन 5 जून तक निरस्त कर दिया है। मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर काफी पुराने पुल होने के कारण विभाग को पुल संख्या 1202, 1211, 1216 व 1219 की मरम्मत करानी है। विभाग ने मरम्मत के लिए इस रूट पर 1 से 5 जून तक मेगा ब्लॉक लिया है। इस बीच मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल 10 गाड़ियों का संचालन रद्द किया है।

14229 अप ट्रेन जो कि प्रयागराज से ऋषिकेश के बीच चलती है, उसका संचालन 1, 2, 5 और 6 जून को बंद किया गया है। वापसी में 14230 ऋषिकेश से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन 1 जून को नहीं चलेगी। देहरादून-काठगोदाम-देहरादून के बीच 12091 और 12092 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन 2 व 6 जून को नहीं चलेगी। जबकि वापसी में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 भी 1 से 5 जून को नहीं चलेगी। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन जून 2 जून 6 को बंद रहेगी। वापसी में हरिद्वार से चंदौसी 04360 डाउन भी 1 व 5 जून को बंद रहेगी। मुरादाबाद सहारनपुर के बीच 04301 और 04302 ट्रेन का संचालन भी 1 व 5 जून के लिए निरस्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…