जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, 26 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 26 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष समस्याओं को समाधान हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली ने चोपता-पोखरी मोटर मार्ग के कुंडा दानकोट में बैरीकेट लगाने की मांग की। जवाड़ी गांव के कुला पुंगडू मोहल्ले के परिवारों ने उनके पूर्ववत पेयजल कनेक्शन में जलापूर्ति न होने तथा बिल आने के संबंध में शिकायत दर्ज की।

चंद्रापुरी निवासी धन सिंह गुसांई द्वारा नदी से बचने हेतु सुरक्षा दीवार व चैकडैम बनाने जुंटई गांव के हरि सिंह पटवाल ने मरेगा सेवक पर विकास कार्यों में हेराफेरी करने सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए अन्य रोजगार सेवक की तैनाती करने की मांग की। लड़ियासू की जेठी देवी ने बीते 26 फरवरी को अत्यधिक बारिश के चलते उनके शौचालय एवं पुस्ता क्षतिग्रस्त होने की समस्या से अवगत कराया।

रामपुर निवासी चंद्रमोहन पूर्ण सिंह ने रामपुर मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए खेतों का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। इस तरह आयोजित *जन संवाद कार्यक्रम* में कुल 26 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर देरी न हो। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस की समस्याओं के बारे में शीघ्र जानकारी प्राप्त होती है और सभी विभाग समयबद्ध तरीके से इन समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज जन संवाद कार्यक्रम में सड़क, बिजली, पानी और अतिक्रमण से जुड़ी कुछ शिकायतें सामने आईं, जिन पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर समाधान के आदेश दिए गए।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि एल-1 स्तर पर 165 और एल-2 स्तर पर 32 शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…