प्रोफेसर किरण डंगवाल को मिला ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025’
Dehradun: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की प्रोफेसर डॉ किरण डंगवाल को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर किरण को यह सम्मान बी०एल० गौड़ फाउंडेशन एवं प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था उद्धभव ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है। लेखकीय एवं शैक्षिक कर्म से लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रोफेसर किरण को वर्ष – 2025 के लिए यह सम्मान मिला है।
हाल ही में ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ नई दिल्ली, के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ डंगवाल को यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार एवं समारोह के संरक्षक डॉ बी एल गौड़, दिल्ली विधानसभा के सदस्य रविंद्र सिंह नेगी, सुप्रसिद्ध कथाकार एवं संरक्षक डॉ अरुण प्रकाश ढोंडियाल, एक्सप्रेस समूह के संस्थापक विपिन गुप्ता, उद्धभव संस्था के महासचिव एवं सम्मान समारोह के अध्यक्ष डॉ विवेक गौतम, वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र शैली, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता चंद्रशेखर आश्री, हिंदी सेवी अधिवक्ता दर्शनानंद गौड की मौजूदगी में प्रदान किया गया।
सम्मान प्रदाता संस्था एवं फाउंडेशन ने प्रोफेसर डंगवाल को सम्मानित किए जाने पर आत्मगौरवान्वित होने का उल्लेख किया है। प्रोफेसर किरण को राधाकृष्णन सम्मान मिलने पर उनके विद्यार्थियों, शुभचिंतकों एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नेपाल की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ” द पब्लिक ” द्वारा भी प्रोफेसर डंगवाल को उनके अतुलनीय समग्र शैक्षिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।