धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
नरेंद्र नगर। नशे से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक नुकसान होता है, जिसका परिणाम अंततः समाजिक पतन होता है। यह बात धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 राजपाल सिंह रावत ने एंटी ड्रग सेल द्वारा आयोजित नशा मुक्ति हेतु शपथ कार्यक्रम में कही।
डॉ रावत ने कहा कि समाज में बढ़ते अपराधों का मुख्य कारण भी नशा ही है। इसलिए नशामुक्त समाज के लिए प्रयास करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर एन्टी ड्रग सेल के सदस्य डॉ0 विजय प्रकाश ने महाविद्यालय में उपस्थित कार्मिकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 राकेश कुमार नौटियाल एवं डॉ0 नताशा ने सभी को ऑनलाइन एंटी ड्रग शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की जानकारी दी गई। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर एंटी ड्रग शपथ पत्र भरा। इसके साथ ही ग्रीष्म अवकाश का उपभोग कर रहे प्राध्यापकों व कर्मियों द्वारा भी ऑनलाइन शपथ ली गई।
उत्तराखंड शासन व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों के माध्यम से संचालित नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत छात्र-छात्राओं एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता हेतु समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शपथ कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ0 ज्योति शैली, शूरवीर दास, राजेंद्र बिष्ट, गणेश चंद्र पांडे, महेश कुमार, भूपेंद्र, आदित्य, रमेश पुंडीर, अनूप नेगी, मनीष आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।