प्रधानमंत्री मोदी ने किये आदि कैलाश के दर्शन
चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां शिव साधना की थी। पीएम ने आदि कैलाश के दर्शन किए और शंख और ढोल बजाकर भगवान शंकर की पूजा की। नरेंद्र मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। जिस जगह पर पीएम ने पूजा की उसे जोलिंगकोंग कहा जाता है।
15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगा फिक्की फ़्लो बाज़ार
यहां से चीन सीमा महज 20 किमी दूर है। वह पहले प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने उत्तराखंड में चीन सीमा पर कैलाश पर्वत का दौरा किया। पिथौरागढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पीएम गर्म कपड़े पहनकर पहुंचे थे। पीएम मोदी सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात करेंगे। वह सीमा पर स्थित गंजी गांव जाएंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।