अपनी मन की बात के जरिये प्रधानमंत्री कराते हैं पूरे देश की यात्रा, प्रधानमंत्री जी की बातों को आत्मसात करने की है जरूरत: रेखा आर्या
वोकल फ़ॉर लोकल उत्पादों को प्रधानमंत्री ने बढ़ाने का किया है काम,आज देश में बढ़ रहा है डिजिटल पेमेंट
देहरादून: आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या-33 व बूथ संख्या-124 में प्रेम कुमार जी के निवास पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 107 वे संस्करण कार्यक्रम को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना।जहां ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम आज ही के दिन 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों पर बात की व उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम इस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब भारत को सबसे जघन्य आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ा था!कहा कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इंटेलिजेंस, आइडिया, इनोवेशन ,वोकल फ़ॉर लोकल आज भारतीय युवाओं की पहचान बन गया है,इसमें टेक्नोलॉजी के जुड़ जाने से उनकी बौद्धिक संपदा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
साथ ही वहीं आज वोकल फोर लोकल, रोजगार और देश के विकास की गारंटी है।सभी से आव्हान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज बड़े उद्यमो को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे उधम को आगे बढ़ाने की जरूत है जिसके लिए काम किये जा रहे हैं।हमे अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए कार्य करने होंगे हमे मेलो,नृत्य व अन्य चीजो को आगे बढ़ाना होगा।आज यह सब मुमकिन हुआ है।
इस अवसर पर पार्षद श्री संजय सिंघल जी,बूथ अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रजापति जी,शक्ति केंद्र संयोजक श्री पंकज प्रजापति जी,श्री छोटे लाल प्रजापति जी,श्री रोशन लाल जी,श्रीमती रीमा ठाकुर जी,श्री धर्मेंद्र कुमार जी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।