प्रतापनगर : मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिली, जनप्रतिनिधियों ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया
प्रतापनगर के मदननेगी में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई तथा केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार ने कहा कि बांध प्रभावित क्षेत्र में दो-तीन साल से बेहतर शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की जा रही थी।
इस संबंध में पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और वर्तमान मंत्री धर्मेद्र प्रधान से कई बार मुलाकात कर विद्यालय की स्वीकृति की मांग की गई थी। लेकिन सरकार विधानसभा चुनाव आचार संहिता निपटने के बाद मदननेगी में केवी की स्वीकृति दे दी थी। अब सरकार ने भवन की डीपीआर तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बताया कि इस सत्र में मदननेगी में प्राथमिक स्तर की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। पूर्व विधायक पंवार, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, कनिष्ठ प्रमुख अरविंद पंवार, पूर्व दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल, बलवंत रावत, रमेश रतूड़ी, बलवीर पंवार, प्रधान राजेश्वरी देवी, रमेश खरोला, पवन नेगी, खेम सिंह नेगी आदि ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया।