पुलिस ने माणा रोड़ से फर्जी नंबर प्लेट लगाए दो टेम्पो ट्रेवलर पकड़े, चालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

चमोली। उत्तराखंड में यात्रा सीजन अपने चरम पर है। देश-विदेश से श्रद्धालु चार धाम के दर्शनों को यहाँ पहुँच रहे हैं। शुक्रवार को यात्रा के लिए एक ही नंबर प्लेट के दो टेम्पो ट्रेवलर जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। पुलिस को भनक लगते ही उनकी तलाश जोर शोर से की गई और दोनों ही वाहन माणा रोड़ पर पार्क थे जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। प्राथमिक जांच में वाहन के कागजात फर्जी पाए गए। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल पुलिस को गोपनीय सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई कि दो एक ही पंजीकरण नंबर की टेम्पो ट्रैवलर जोशीमठ से श्री बद्रीनाथ धाम की तरफ गयी है जो कि फर्जी पंजीकरण नंबर से वाहन चला रहा है। चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही दोनों वाहनों की ढूंढ खोज के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के उन्होंने निर्देश दिए। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की गहनता से छानबीन की गयी। काफी ढूंढखोज करने के बाद माणा रोड़ की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड के पास मिला। दोनों गाडियों में एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुयी थी। एक ही नंबर प्लेट होने पर संदिग्ध पाये जाने पर दोनो वाहनों व उनके चालक (1) सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब व (2) राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना लाया गया।

जहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालक गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे, लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गयी तो फर्जीवाडे का राज खुल गया। जिसमें चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी,कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाना पाया गया। इसके आधार पर दोनों के विरुद्ध कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 05/2022 धारा 420/467/468/471/483/120B पंजीकृत कर चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस गैंग का पता लगाया जा रहा है। ये देशभर में कहाँ से संचालित होता है व इसमें किस-किस की सहभागिता है इसकी विवेचना जारी है । चमोली पुलिस संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग को लेकर लगातार अभियान चला रही है जो आगे भी जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…