अयोध्या में बच्चों से बोले PM- नेता मत बनना…तो बच्चे बोले आप जैसा बनेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को अपने अयोध्या दौरे पर रहे। उन्होंने त्रेतायुग में तीनों लोकों की राजधानी रही अयोध्या के सैकड़ों वर्षों के धूलधूसरित इतिहास की गर्द हटा कर भगवान राम की नगरी के वैभव को आज कई गुना बढ़ा दिया। अयोध्या आगमन पर पीएम मोदी का साधु संतों ने शंखनाद, डमरू वादन, स्वस्ति वाचन एवं मंत्रोच्चार से स्वागत अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान हजारों अयोध्या वासियों ने प्रधानमंत्री का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ ही अयोध्या-दिल्ली वंदे भारत और दिल्ली दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया।

अमृत भारत एक्सप्रेस में पीएम मोदी से बच्चों ने बातचीत की। जीजीआईसी अयोध्या की छात्रा रोशनी ने प्रधानमंत्री को अपनी हाथ से बनाई स्केच भेंट की तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि आपने तो मेरी गुस्से वाली फोटो बना दी। यह सुन वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे। ऐसे ही पीएम मोदी ने दूसरे बच्चों से भी बात की और उन्हें कहा कि ‘ नेता मत बनना, इस पर बच्चों ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि ‘हम अगर नेता बने तो आप जैसे बनेंगे। यह सुन प्रधानमंत्री मुस्कुरा उठे।

पीएम ने राम की नगरी के वैभव को आज कई गुना बढ़ा दिया
पीएम मोदी ने अयोध्या में लगभग 15 हज़ार 700 करोड़ रुपए की अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11 हजार 100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण का पहला चरण करीब-करीब पूरा होने वाला है और सूर्यनारायण के उत्तरायण होते ही रामलला के नवीन विग्रह की जन्मभूमि के गर्भगृह में स्थापना का अनुष्ठान आरंभ होगा और प्रधानमंत्री के कर कमलों से 22 जनवरी को रामलला के नये विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री का द्दष्टिकोण अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधाओं को पुनर्जीवित करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…