सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से 31 मई को पीएम मोदी करेंगे संवाद
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभान्वित राज्य लाभार्थियों से शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों से जानकारी ले ली है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को अपने-अपने जिले में भारत सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ भारतीयों को चिन्हित करने और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ लाभार्थी को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम देहरादून में एनआईसी सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के बारे में जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे 260 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम का मुख्य नोडल अधिकारी बनाया गया है।