पीएम मोदी ने अमरीका में बढ़ाया उत्तराखंड का सम्मान,जानिए कैसे

देहरादून, अमेरिका यात्रा (PM Modi in US) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तराखंड में उत्पादित लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को उपहार में भेंट करने पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (minister ganesh joshi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।कृषि मंत्री गणेश जोशी(minister ganesh joshi) ने कहा यह प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को दर्शता है। उन्होंने उत्तराखंड के लंबे चावल को विश्व पटल पर एक नई पहचान देकर राज्य के कृषकों का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा यह समूचे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। इसके मंत्री गणेश जोशी(minister ganesh joshi) ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार भी प्रकट किया।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi in US)  ने जो दस दान राशि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट किए उनमें उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल भी शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…