PG College नरेन्द्रनगर, श्रीदेव सुमन चिकित्सालय व NSS इकाई ने आयोजित किया रक्त जाँच शिविर व कृमि उन्मूलन कार्यक्रम

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही कृमि उन्मूलन हेतु एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान और श्रीदेव सुमन चिकित्सालय, नरेन्द्र नगर के श्री दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने सयुक्त रूप से किया। अपने सम्बोधन में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उभान ने रक्त से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अति अवाश्यक है। ये स्वंय के लिए तो हितकारी होता है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर हम किसी अन्य व्यक्ति को भी जीवन दान दे सकते है। इसलिये रक्तदान को महादान कहते हैं। उन्होने बताया कि परजीवी किस प्रकार बच्चों में प्रवेश करता है। साथ ही इसके लक्षणों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए एल्बेंडाजोल टेबलेट का छात्र-छात्राओं में वितरण किया।

इस मौके पर श्री देव सुमन चिकित्सालय, हॉस्पिटल नरेन्द्र नगर में तैनात डॉo दीपक रावत, मिलन पठोई और वंदना घिडियाल ने छात्र/छात्राओं को रक्तदान एवं कृमि उन्मूलन की जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान के सम्बन्ध में अनेक भ्रांतियां होती है जिनका समाधान सही जानकारी से किया जा सकता है। रक्तदान से एक स्वस्थ व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी नही होती और शरीर में रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटे में हो जाती है। चिकित्सकों ने बताया कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों में स्वच्छता सम्बंधित जानकारी के आभाव में परजीवी कृमि शरीर में प्रवेश कर जाते है जिससे उनको पाचन सम्बन्धी दिक्कते होती है और शारीरिक विकास रुक जाता हैं, जिसकी रोकथाम हेतु बच्चों को समय समय पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। साथ ही छात्र/छात्राओं के खून की जाँच हेतु रक्त जाचं शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी को अपने बल्ड-ग्रुप की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के समापन पर डॉo संजय कुमार ने श्री देव सुमन चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में डॉo सपना कश्यप, डॉo उमेश चंद्र मैठाणी, डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo विजय प्रकाश, डॉo शैलजा रावत, डॉ चन्दा नौटियाल, डॉ जितेन्द्र नौटियाल, श्री विशाल त्यागी, समस्त स्टाफ उपस्थित थे। छात्र/छात्राओं में तनवीर, अंकित, ख़ुशी, पवन धामंदा, शिवांग, अंजलि रावत, निकिता, दीक्षा भंडारी, आस्था, शिवानी, प्रिया धामंदा, सार्थक, शिवानी, नेहा मुस्कान, रोहित, आकाश, गायत्री, आयुष, संजना रमोला, निशा, विनीता, राहुल आदि सभी स्वंसेवक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…