ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने ले लिया बदला, ये थी झांकी..अभी पूरी पिक्चर बाकी!
-
पाकिस्तान में दहशत का माहौल
नई दिल्ली: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। आधी रात को हुई एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान थर्रा उठा। आतंक के गढ़ माने जाने वाले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने पल भर में खाक हो गए। भारत की सटीक कार्रवाई में करीब 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके 4 करीबी सहयोगी भी शामिल हैं। लश्कर चीफ हाफिज सईद को गंभीर चोटें आई हैं और उसका दायां हाथ मारा गया है।
भारत ने दिया दुनिया को स्पष्ट संदेश
भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर महज शुरुआत है। वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका ने बयान में कहा, “अगर पाकिस्तान ने फिर से दुस्साहस किया, तो भारत तैयार है जवाब देने के लिए।” भारत ने इस कार्रवाई के पीछे की वजह, उद्देश्य और उसके प्रमाणों को पूरी दुनिया के सामने रखा।
अब क्या?
भारतीय थल सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भी इस ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अभी पिक्चर बाकी है।” उनके इस बयान से अटकलें तेज हो गई हैं कि अगला निशाना कहीं पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तो नहीं?
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
नरवणे के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “अभी ऐसे कई धमाके बाकी हैं।” दूसरे ने कहा, “पिक्चर तो अब शुरू होगी।” तीसरे ने लिखा, “पाकिस्तान की अब खैर नहीं।” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि देश का मूड आक्रामक है और पाकिस्तान पर दबाव बना हुआ है।
क्या अब बचेगा पाकिस्तान?
भारत के सुरक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रुख को देखकर माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर एक कड़ा संदेश था। सूत्रों का कहना है कि यह तो बस “झांकी” थी, अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा, तो “पूरी पिक्चर” दिखाई जाएगी। इस पिक्चर में क्या होगा, यह भारत के रणनीतिकार जानते हैं, लेकिन संकेत साफ हैं—अब कोई छूट नहीं मिलने वाली।