नरेंद्रनगर: करियर काउंसलिंग व कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

pg college narendra nagar

नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर में करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन कार्यक्रम संयोजक डॉ संजय कुमार के नेतृत्व मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) जानकी पंवार (पूर्व प्राचार्य), विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला राणा (पुलिस निरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नरेंद्रनगर) तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर की दिशा में मार्गदर्शन देना, नई तकनीकी और रचनात्मक कौशलों से जोड़ना तथा जीवन कौशल (Life Skills) के माध्यम से आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था। मुख्य अतिथि डॉ. जानकी पंवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जीवन कौशल और तकनीकी दक्षता ही विद्यार्थियों को सफल बनाती है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला राणा ने अनुशासन, परिश्रम और आत्म-नियंत्रण को जीवन कौशल का आधार बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

मॉडल कैरियर सेंटर देहारादून से ट्रेनर और प्लेसमेंट के रूप मे वैभव गुप्ता एवं मुकेश आर्य उपस्थित रहे जिनके द्वारा छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों मे आवश्यक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की संभावनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी I

कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जीवन कौशल पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही, रचनात्मक प्रतियोगिताओं—पोस्टर मेकिंग, शिल्प कला, रंगोली और नृत्य—में भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

भाषण प्रतियोगिता मे आयुषी गंगोटी प्रथम, अवनि यादव द्वितीय वही तृतीय स्थान पर रहीI क्रिएटिव क्राफ्ट प्रतियोगिता मे आयुषी गंगोटी पहला स्थान जबकि आफिया अहमद और वंशिका ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया I पोस्टर मे निशा पहला स्थान तथा आयुषी और अंशिका दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने मे सफल रही, साथ ही रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आयुषी गंगोटी द्वितीय स्थान शालू प्रजापति एवं वंशिका वही संध्या तृतीय स्थान प्राप्त करने मे सफल रही I

निर्णायक मण्डल डॉ सुधा रानी, डॉ सोनी तिलारा, डॉ जयोति शैली डॉ जितेंद्र नौटियाल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई और मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों तथा प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार तथा छात्राओं मे नैन्सी और ईशिका द्वारा किया गया I महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की करियर जागरूकता, कौशल संवर्धन और जीवन कौशल विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ एवं छात्रों द्वारा सहभागिता की गई I

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…