एक देश एक संकल्प गौमाता राष्ट्रमाता: संत गोपालमणि महाराज

SANT GOPAL MANI MAHARAJदेहरादून। रेसकोर्स स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज प्रांगण में गौमाता राष्ट्रमाता के संकल्प के साथ चल रहे गौ प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हो गया। गौ प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन संत गोपाल ‘मणि’ महाराज ने कहा कि एक ही संकल्प गौमाता-राष्ट्रमाता घोषित हो।

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रिस्पना पुल स्थित एक होटल से गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज रेसकोर्स प्रांगण तक हजारों की संख्या में मौजूद गौभक्तों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गौ महोत्सव के अवसर पर अष्टादश महापुरण व देवडोली दर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर 31 से अधिक व्यास व आचार्यों द्वारा प्रतिदिन मूलपाठ किया जा रहा है। साथ ही 21 यज्ञाचार्यों  द्वारा महायज्ञ किया जा रहा है।

गौ महोत्सव का आयोजन 19 से 25 अगस्त तक चल रहा है। गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के उदेश्य को लेकर 20 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही विशाल रैली करोड़ों गौ भक्तों के साथ दिल्ली कूच करेगी, जिसके लिए गौ भक्तों ने देहरादून से हुंकार भर ली है। इस अवसर पूज्य संत गोपाल ‘मणि’ महाराज ने कहा एक ही संकल्प गौमाता-राष्ट्रमाता घोषित हो इसके लिए देहरादून में गौ महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

इस दौरान सांयकालीन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी व पद्मश्री से सम्मानित जागर सम्राट डॉ. प्रीतम भरतवाण अपनी सांस्कृतिक समा बाँधेंगे। इस मौके पर कुलानंद नौटियाल, बलबीर सिंह पंवार, बृजलाल रतूड़ी, रविन्द्र राणा, घनश्याम नेगी, मदन प्रसाद देवली, भारतीय गौक्रांति मंच के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रामभूषण बिजल्वाण, आचार्य राकेश सेमवाल, सुभाष सकलानी सूरतराम डंगवाल, सुशील गौड़ सहित कई पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…