
उत्तराखंड: चमोली जिले में पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों संख्या बढ़ी, स्वास्थ्य सेवाओं में की गई बढ़ोत्तरी
चमोली। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एवं पर्यटन अपने चरम पर है। ऐसे में चमोली जिले में स्थित तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर प्रतिदिन 35 से 40 हजार तीर्थयात्री व पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड करने में जूता है।
पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी की गई है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर बीपी सिंह ने बताया कि जिले में 140 किलोमीटर यात्रा मार्ग पर 69 चिकित्सकों के साथ 69 स्टाफ नर्स व 23 फार्मेसिस्टों की तैनाती की गई है। यात्रा मार्ग पर 34 एंबुलेंस भी चौबीस घंटे तैनात हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर 19 स्थाई चिकित्सालय और दो मेडिकल रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 11 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं, जिनमें 12 जांचें एक साथ की जा रही हैं।