एनएसएस इकाई ने ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ जागरूकता रैली का किया आयोजन

  • धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ जागरूकता रैली का आयोजन

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविधालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारम्भ करते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सपना कश्यप ने सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गये है इसलिए हम सभी देशवाशी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। रैली महाविद्यालय प्रागंण से शुरू होकर पीटीसी मार्ग होते हुए कांडा मय डौर पहुंची और गाँव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस महाविद्यालय लौटी।

रैली में सभी छात्र/छात्राएं हाथों में बैनर और सलोगन लिखी तख्ती लिए ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ विश्व में जिसकी ऊँची शान, ऐसा मेरा देश महान, चलो जश्न मनाएं आज़ादी का त्योहार मनाएं आदि नारें लगाते रहेंI रैली को सम्बोधित करते हुए डॉo राजपाल रावत और डॉo जितेन्द्र नौटियाल ने बताया कि ठीक 75 वर्ष पूर्व गुलामी की बेड़ियों से देश आजाद हुआ और आज पूरा देश इसको राष्ट्रीय पर्व के रूप में मना रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 12 मार्च 2021को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आज़ादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की गयी थी और यह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा, यह महोत्सव भारत के लोगो को समर्पित है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त पर घर घर तिरंगा फैराएँ जाने हेतु सभी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पूरे देश में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में डॉo उमेश चन्द्र मैठानी, डॉoसंजय महर, सुधा रानी, डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo शैलजा रावत, डॉo रश्मि उनियाल, डॉo चंदा नौटियाल, डॉo नताशा, डॉo हिमांशु जोशी, डॉo विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉo विजय प्रकाश, डॉo सोनिया गंभीर, डॉo चेतन भट्ट, डॉo ज्योति शैली,डॉo राकेश नौटियाल, श्री सुरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्री विशाल त्यागी, श्रीमती लक्ष्मी, श्री गणेश पाण्डेय, श्री गिरीश जोशी, श्री शिशुपाल रावत, श्रीमती भागेश्वरी, श्रीमती रमा, श्री अजय, भूपेंद्र, आदित्य, रमेश पुंडीर, जयनेंद्र आदि सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…