NSS कैंप : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर में चलाया सफाई अभियान, जनता को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप के निर्देशन मे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण की सफाई की गई। साथ ही छात्र छात्राओं ने शरीरिक विकास के लिए प्रातः कालीन व्यायाम और योगाभ्यास भी किया। इसके पश्चात छात्रों ने राष्ट्रगान और और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ दिन की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें : विधायक प्रीतम पँवार ने किया नैनबाग का दौरा, बोले; क्षेत्र का विकास प्राथमिकता
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने थत्यूड़- ढाणा मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा मुख्य मार्ग के आसपास से झाड़ियों का कटान और सड़क पर अनियंत्रित रूप से बिखरी हुई लगभग 25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं निस्तारण किया गया। स्वयंसेवी छात्रों के द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान के पश्चात छात्रों ने ग्रामीणों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान और पर्यावरण प्रदूषण में उसकी भूमिका के बारे में समझाया। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और ‘मेरा कचरा मेरी जिमेदारी’ का संकल्प दिलाया। द्वितीय सत्र के अंतर्गत बौद्धिक सत्र के अंतर्गत छात्रों ने वन विभाग कि जौनपुर रेंज इकाई का भ्रमण किया और वन विभाग के मनवीर सिंह पवार व अधिकारियों से वन्य जीव सुरक्षा, जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण पौधे, जैव विविधता और वन विभाग द्वारा स्थापित आर्थिक महत्व के लिए उपयोगी पौधशाला, तथा वनों के माध्यम से रोजगार सृजन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान वनों में लगने वाली आग को रोकने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारियां भी दी गई। कार्यक्रम मे डा संगीता खड़वाल, शीतल बेलवाल, कृष्णा बेलवाल, शिवानी कुशलवान, नीरज कुमार, सुमित, कौशल रावत, आँचल अनुप्रिया, प्रीति, रंजीता, प्राची, महावीर प्रसाद ने विशेष सहयोग प्रदान किया।