Operation Sindoor: ऑपरेशन के बाद NSA अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी, जानिए क्या कहा…
भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आधी रात को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर एयर स्ट्राइक की गई। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित जवाबी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसी को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी प्रकार की आक्रामकता या जवाबी हमला होता है तो भारत की प्रतिक्रिया और भी ज्यादा निर्णायक और करारा होगी।
डोभाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को इस बार कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों और सीमा की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है। इससे पहले भी बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी थी।
पाकिस्तानी सेना की घबराहट और झूठा प्रोपेगेंडा
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने लश्कर-ए-तैय्यबा के ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार इस बात का झूठा प्रचार करने में जुट गई कि भारत ने आम नागरिकों को निशाना बनाया है। वहीं लश्कर-ए-तैय्यबा की ओर से एक वीडियो जारी कर यह माना गया कि भारत ने उनके हेडक्वार्टर को ही निशाना बनाया है।
पाकिस्तानी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
भारत की इस कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध जैसी कार्रवाई करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत की ये खुशी जल्द ही गहरे दुख में बदल जाएगी और पाकिस्तान इसका जवाब अपने समय और तरीके से देगा।
वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत के इस कदम को पाकिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय शांति को खतरा हो गया है। उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताया।