अब सख्ती से लागू होंगे सीट बेल्ट लगाने के नियम, अब ऐसा न करने पर होगा चालान

  • एयरबैग को अनिवार्य करने के नियम बनाने की भी कही बात
  • इसके लिए कार कंपनियों को दिए जाएंगे निर्देश

नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा के नियम सख्ती से लागू करने जा रहा है। अब कार में पीछे बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।

दरअसल कार में पीछे बैठे व्यक्ति बेफिक्र होकर सफर करते हैं, जबकि आगे बैठे ड्राइवर और को-ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होता है। लेकिन अब नियम बदलने जा रहे हैं अब पीछे बैठे यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगानी होगी। ऐसा न करने पर अब जुर्माना देना होगा।

भारत में कार की पिछली सीट पर बैठे यात्री सीट बेल्ट लगाना उचित नही समझते। यहां तक कि ट्रैफिक पुलिस भी इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर शायद ही लोगों पर जुर्माना लगाती है। हमारे देश में यह सब नियम तभी माने जाते हैं जब कोई बड़ा हादसा सामने आता है।

बता दें कि रविवार को अहमदाबाद मुंबई हाईवे पर टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान करते हुए कहा कि अब देश में कार में बैठने वाले सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर जुर्माना भरना होगा।

हालांकि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जुर्माने की राशि नहीं बताई। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री अगले 2-3 दिन में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर देगी। इसके साथ गडकरी ने एयरबैग को अनिवार्य करने के नियम बनाने की भी बात कही। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा।

गडकरी ने बताया कि नियमों के अनुसार, भारत में फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग अनिवार्य हैं। जनवरी 2022 तक, सरकार ने प्रत्येक यात्री कार में 8 पैसेंजर्स के साथ 6 एयरबैग लगाना कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

गडकरी ने मिस्त्री की मौत पर दुख जताया, साथ ही ड्राइविंग के दौरान कार में सीट बेल्ट न लगाने को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि कार में पीछे बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाना उतना ही जरूरी है, जितना आगे की सीट पर बैठने वालों के लिए। कार एक्सीडेंट में मारे गए मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…