दून स्कूल में अब निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे मेधावी, बस यह परीक्षा करनी होगी पास
देहरादून। देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में अब मेधावी बच्चे निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। जी हाँ! यह सच होगा सिर्फ एक स्कॉलरशिप टेस्ट पास करके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून स्कूल में यह बच्चे निशुल्क पड़ सकते हैं। दून स्कूल में पढ़ने के लिए छात्रों को पहले स्कॉलरशिप आवेदन करना होगा और फिर दून स्कूल स्कॉलरशिप की लिखित परीक्षा पास कर साक्षात्कार देना होगा।
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई को किया जाएगा। इच्छुक छात्रों को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.doonschool.com/dsse/ के माध्यम से आवेदन करना होगा।