आज उत्तराखंड में नहीं आया कोरोना का कोई मामला
देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आज 214 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि कुछ समय पहले से प्रदेश में कोरोना के कई मामले पाज़िटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई थी।
यापार स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब 46 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं और 23 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घरों को जा चुके हैं। यानि कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 50% मरीज ठीक हो गए हैं। पौड़ी गढ़वाल में जो एक व्यक्ति क्वॉरेंटाइन था उसे आज 28 दिन हो गए इसलिए पौड़ी जिला भी अब ग्रीन जोन में आ गया है।