प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए नई सूचना
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में अब हर महीने मुफ्त राशन पाने के लिए लोगों को डिजिटल राशन कार्ड प्राप्त करना होगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अगस्त महीने से उत्तराखंड में सभी राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, चीनी और दालें डिजिटल कार्ड के माध्यम से ही मिलेगा। सरकार के मुताबिक जुलाई महीने तक सभी उपभोक्ताओं को अपना राशन कार्ड डिजिटल करवाना पड़ेगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार डिजिटल राशन कार्ड पर योजना के तहत तेजी से काम कर रही है। इसके तहत जुलाई तक डिजिटल राशन कार्ड बनने के बाद अगस्त से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से डिजिटल राशन कार्ड के जरिए ही आम जनता मुफ्त में अपना राशन ले पाएगी। डिजिटल राशन कार्ड फटने, गलने जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगा। इसके साथ ही इसको अपने साथ रखना कैरी करना आसान होगा। और हर राशन कार्ड का एक यूनिक नंबर होगा। जो की पूरे देश में एक उपभोक्ता का एक ही होगा। इसके साथ ही डिजिटल तौर पर स्मार्ट कार्ड के इस यूनिक नंबर से उपभोक्ता अपने राशन की पूरी डिटेल आसानी से ले सकते हैं। इससे लाभार्थी यह अपडेट भी ले पाएंगे कि उन्होंने कब और कहां कितना राशन लिया है।