राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर ने चलाया संयुक्त स्वच्छता अभियान
नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर, ग्राम काण्डा-मय-डौर मार्ग तथा धौडा पानी के आस पास फैला कूड़ा कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया तथा साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ़ सफाई का अभियान चलाया। इस दौरान 24 किलो प्लास्टिक कचरा कूड़ा निस्तारण गृह नरेन्द्र नगर में को निस्तारण हेतु दिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार ऊभान ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने आस पास साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी है। क्योकि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। बदलते मौसम में वायरल बुखार, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव स्वच्छ वातावरण से ही संभव है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया)-2 अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान शिक्षण संस्थाओं, पालिका परिषदो एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमे आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अपने प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाया जा सके। प्रदूषण जैसी खतरनाक समस्या जो आज हमारे सामने खड़ी है इसका एकमात्र समाधान सामूहिक प्रयास से ही किया जा सकता है, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकता है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना होगा।
कार्यक्रम में डॉo हिमांशु जोशी, सुरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मी कैठेत, रमा, बबिता भट्ट, अजय, रमेश पुंडीर, भूपेंद्र, मनीष, एवं विजय कुमार, राजेंद्र, अनिल, गीता देवी, रीता देवी एवं नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।