500 मीटर सड़क साफ कर मुनिद्र और शीशपाल ने पेश की मिसाल
नरेंद्रनगर। कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। ऐसा ही एक उदाहरण राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के कार्मिक मुनेंद्र कुमार और शीशपाल भंडारी ने 500 मी कॉलेज रोड से कंकर, पत्थर, मिट्टी, कांटे आदि को साफ कर मिसाल पेस की है।
बताते चले कि शनिवार को कॉलेज में प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के बाद दोनों कॉलेज कार्मिकों ने हाथों में झाड़ू लेकर कालेज परिसर से पी०टी०सी० डायवर्सन तक लगभग 500 मी कालेज सड़क को डेढ़ घंटे में साफ कर दिया। कॉलेज रोड के आसपास निर्माण कार्यों की कारण रेत, मिट्टी,कंकण- पत्थर तथा कांटे आ गई थे, जिस कारण विद्यार्थियों तथा कॉलेज कार्मिकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी सप्ताह सड़क में रेत, बजरी, मिट्टी विखरी होने के कारण कई छात्र दोपहिया वाहनों से गिर गए थे, लेकिन मुनिंद्र और शीशपाल की पहल से मार्ग पर दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई है। वास्तव में मुनेंद्र और शीशपाल भंडारी का कार्य काबिले तारीफ है। कॉलेज परिवार ने दोनों कार्मिकों के इस कार्य की सराहना की है।