Motorola लाने जा रहा है जबरदस्त स्मार्टफोन, 194 मेगा पिक्सल कैमरा और 125 वाट फास्ट चार्जिंग होंगे खास फीचर
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने की तैयारी में है। मोटोरोला कैमरा और चार्जिंग के फील्ड में नए बदलाव लेकर आ रहा है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक्स पिछले दिनों सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में Samsung का 200MP वाला नया ISOCELL HP1 सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। मोटोरोला अपने इस फोन को Motorola Frontier के नाम से लॉन्च कर सकता है।
यह भी पढ़ें : फिल्म की शूटिंग के लिए दून पहुंचे बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बोले; आकर्षित करती है देवभूमि
अब मोटोरोला के इस नए फोन के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है। फोन में 200MP के बजाय 194MP का कैमरा दिया जाएगा।टिप्स्टर Evan Blass ने Motorola Frontier से जुड़ी नई जानकारी शेयर की है, जिसमें फोन का रेंडर भी रिवील किया गया है। यह फोन नए 1 या 1.5 इंच के 194MP वाले प्राइमरी सेंसर के साथ आ सकता है। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। रेंडर के मुताबिक, फोन में कर्व्ड फ्रंट और बैक पैनल मिलेगा। Motorola के इस अपकमिंग फोन का प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर को भी सपोर्ट करेगा।Motorola Frontier के लीक रेंडर में फोन का डिजाइन भी रिवील हुआ है। यह फोन USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। फोन के नीचे की तरफ SIM कार्ड ट्रे मिलेगा। साथ ही, नीचे चार्जिंग जैक के साथ स्पीकर भी दिया गया है। वहीं, मोटोरोला का यह अपकमिंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।