मानसून अलर्ट: आपदा के दृष्टिगत अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक, सीएम ने दिए आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य उत्तराखंड की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले 3 माह तक अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि आपदा के दृष्टिगत अगले तीन माह तक अधिकारियों की छुट्टी विशेष परिस्थिति में ही स्वीकृत की जाए। समीक्षा बैठक के दौरान आपदा से निपटने के लिए सीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।
सचिवालय में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य तत्काल शुरू हो जाने चाहिए।रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए।
बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए जिलाधिकारी अधिकांश निर्णय अपने स्तर पर लें। जिन समस्याओं का समाधान जिलास्तर पर नहीं हो पा रहा है, उन्हें ही शासन तक भेजा जाय। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही राज्य के पर्वतीय जनपदों एवं आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के लिए खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।