राज्यमंत्री मैडम रजनी रावत ली समीक्षा बैठक, विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को परखा
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रजनी रावत की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
मैडम रजनी रावत ने अधिकारियों से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की समस्त समाज कल्याण योजनाएं प्रत्येक गांव और पात्र व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा एवं सहायता योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कोई कमी न हो और जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।