गौ प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ रही गौभक्तों की भीड़, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पहुंची कई हस्तियाँ
देहरादून। गौ प्रतिष्ठा महोत्सव में छठे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में गौ भक्त उनके गौमाता-राष्ट्रमाता के संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। संत गोपाल मणि महाराज द्वारा भारतीय संस्कृति की मूलाधार गौमाता के संवर्द्धन को लेकर किये जा अभूतपूर्व प्रयास गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने में कारगर सिद्ध होंगें। उन्होंने व्यासपीठ का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि गौ संरक्षण व संवर्धन के लिए उनकी सरकार में कार्य किया गया है। वे गौ माता को सम्मान देने के पक्षधर रहे हैं।
कथा के दौरान संत गोपाल मणि महाराज ने गौ प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से आग्रह किया कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व सभी दलों को एक साथ लेकर लोकसभा में रखने का कार्य करें, जिससे गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिल सकेगा और भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ेगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्र से गौ प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुँची समस्त देवडोलियों के दर्शन भी किये।
बता दें कि पंडाल में हजारों की संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से गौमाता-राष्ट्रमाता के संकल्प को लेकर आगामी 20 नवंबर 2023 को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर दिल्ली में होने वाली तीन दिवसीय विशाल सभा को लेकर करोड़ों की संख्या में गौ भक्त जोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। संत गोपाल मणि ने कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बड़े धर्म प्रेमी और गौ प्रेमी है। उनका सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना गौ से जुड़ें व्यक्ति धर्मात्मा नही हो सकता मतलब सीधा है कि भारत धर्म प्रधान देश है. भारत और गाय एक दूसरे के पर्याय है. भारतीय संस्कृति के मूल में गाय ही है बिना गाय के भारत की कल्पना व्यर्थ है।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्टित समाजसेवी मनोहर लाल जुयाल, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस नेता सूर्याकांत धस्माना, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी, समाज सेवी बलबीर सिंह पंवार, शूरवीर सिंह मटूडा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला, अनुसूया प्रसाद उनियाल, रंगकर्मी नरेंद्र रौथाण, उच्च शिक्षा मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला, GD गोयन्का स्कूल के मालिक कुलानन्द नौटियाल, प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ जनानन्द नौटियाल, विमला नौटियाल, रावल यमुनोत्री पवन उनियाल, मीडिया रमेश रमोला, राकेश सेमवाल, सूरतराम डंगवाल, सांस्कृतिक संयोजक राय सिंह रावत, आनन्द सिंह रावत, यशवंत सिंह रावत, सुभाष शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण, शंकर सागर रावत उपस्थित रहे।