अभिज्ञान समाचार / महाराष्ट्र।
शिवसेना में सियासी घमासान चल रहा है। इस इस घमासान के बीच सरकार को बचाने के लिए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, डिप्टी सीएम अजीत पवार और राज्य के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल और पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल मुंबई में मातोश्री पहुंचे। यहां पहुंचकर उनकी बातचीत उद्धव ठाकरे से हुई।इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सेना भवन में मौजूद जिला नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया।
इस बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं। जो लोग कहते थे हम मर जाएंगे लेकिन शिवसेना कभी नहीं छोड़ेंगे वह आज भाग गए हैं। शिवसेना के बागी 37 विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर यह घोषणा कर दी है कि एकनाथ शिंदे ही सदन में उनके नेता बने रहेंगे।