कांग्रेस के नाराज विधायकों की लंच डिप्लोमेसी, जल्द कर सकते हैं हाईकमान से मुलाकात

देहरादून। कांग्रेस के नाराज़ विधायकों और नेताओं का एक दल जल्द ही दिल्ली जाकर पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेगा। सूत्रों की मानें तो इसको लेकर नाराज विधायक रणनीति बना रहे हैं। दरअसल ये विधायक हाल ही में कांग्रेस के तीन पदों पर हुई अहम नियुक्तियों पर चर्चा कर सकते हैं। इन विधायकों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति में उत्तराखंड के दोनों मंडल यानी गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया, साथ ही वरिष्ठता को लेकर भी कुछ विधायकों की आपत्ति है।

कॉंग्रेस में नए पदाधिकारियों को लेकर बधाइयों-शुभकामनाओं की गतिविधियों और कुछ विधायकों की नाराजगी की खबरों के बीच में एक खबर ये भी है कि द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट के आवास पर कुछ विधायकों की अनौपचारिक मीटिंग हुई है और दोपहर का भोज भी साथ मे हुआ है, इनमें उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी शामिल रहे। इनमें कुछ पूर्व विधायक भी शामिल रहे। भुवन कापड़ी को छोड़कर बाकी को नाराज़ खेमे में माना जा रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, विधायक मदन बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण शामिल हुए। दोपहर के इस भोज मुलाकात के दौरान कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा हुई है। हालांकि पूर्व विधायक राजकुमार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। वहीं दूसरी ओर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से भेंट की। साथ ही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और भुवन कापड़ी भी प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचकर मिले हैं। हालांकि इन मुलाकातों को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि भले ही सब कुछ सामान्य बताया जा रहा हो लेकिन सबकुछ इतना सामान्य नहीं दिखता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…