लक्ष्य सेन ने पूरा किया प्रधानमंत्री मोदी से किया वादा, जीत के बाद भेंट की उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाल मिठाई
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने 73 सालों में पहली बार थॉमस कप जीता। इस जीत के बाद थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी ने संवाद किया। इस संवाद के दौरान उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाल मिठाई भेंट की। लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी से किया हुआ वादा पूरा किया। पीएम मोदी ने लक्ष्य सेन का आभार जताया।
आपको बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। भारत की जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया जो कि 14 बार इस खिताब को जीत चुकी है ,उसको हराकर यह खिताब अपने नाम किया।