श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग की छात्रा कोमल ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जीता प्रथम स्थान
उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में बेस्ट फोटोग्राफी के लिए मिला सम्मान
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा कोमल ने विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड न्यूज कैमरामैंस एसोसिएशन और उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में नेचर एंड कल्चर विषय पर आधारित थीम पर देहरादून के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 10 छात्रों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा थर्ड सेमेस्टर की छात्रा कोमल की फोटो को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया।
कोमल की इस उपलब्धि पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रोफेसर आशीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि छात्रों को अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उजागर अवश्य करना चाहिए । उन्होंने जूनियर छात्रों को कोमल से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर डॉक्टर गीता रावत ने भी कोमल एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में विभाग के विद्यार्थियों के साथ ही डॉ राजेंद्र सिंह नेगी, डॉक्टर आशा बाला, डॉक्टर आरती भट्ट एवं अरुप द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।