इन राशियों के लिए सौगात लेकर आ रही है साल की पहली मासिक शिवरात्रि, जानें
शिवरात्रि, यानी भगवान शिव की प्रिय रात्रि। पूरे साल कुल 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती हैं। मान्यता है कि इसी शुभ दिन पर भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। नए साल की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी मंगलवार के दिन मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस उपवास के प्रभाव से सुख, समृद्धि, संतान और सफलता का वरदान मिलता है। तो आइए जानते हैं साल की पहली मासिक शिवरात्रि किन राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाली है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए नए साल की पहली मासिक शिवरात्रि बेहद शुभ होने वाली है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव की कृपा इनके ऊपर बनी रहेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी मुश्किलों का अंत होने वाला है।
साथ ही इनके वो कार्य पूर्ण होंगे, जो लंबे समय से रुके हुए थे। अगर वृष राशि वाले इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते हैं, तो इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोगों के लिए साल की पहली मासिक शिवरात्रि बहुत अच्छी होगी। इन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी, जिस कार्य के लिए इस राशि के जातक लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, वो पूरे होंगे। अगर इस दिन सच्चे दिल से कर्क राशि वाले शिव जी आराधना करते हैं, तो इन्हें धन-वैभव का वरदान प्राप्त होगा।
सिंह राशि
साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि सिंह राशि वालों के लिए जबरदस्त रहने वाली है। इनके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे। साथ ही करियर के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा।
ऐसे में अगर इस राशि के लोग मासिक शिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, तो इन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव के लिए प्राप्त होगा।