उत्तराखंड: 4 जुलाई से होगी शुरू होगी कांवड़ यात्रा

UTTARKASHI: उत्तराखंड में 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगोत्री धाम पहुंचने लगे हैं। यात्रा के मुख्य पड़ावों और धार्मिक स्थलों पर कांवड़ियों के लिए भंडारे, विश्राम और अन्य व्यवस्था करने वाली समितियां भी जोर-शोर से तैयारियां करने मे जुटी हुई हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा के सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कांवड़ियों से वृक्षारोपण कराने की योजना भी बनाई गई है। साथ ही जिले में इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले की भैलूड़ा गांव पंचायत में लोगों ने 80 से ज्यादा खंतियां खोदी। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को जल संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.