उपाध्यक्ष समाज कल्याण विभाग मैडम रजनी रावत से संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल ने की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल ने हाल ही में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दायित्व संभालने वाली मैडम रजनी रावत (उपाध्यक्ष, समाज कल्याण विभाग) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मैडम रजनी रावत को राज्यमंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया।
नौटियाल ने माननीय मंत्री को दिनांक 29 अप्रैल को समाज कल्याण निदेशालय, हल्द्वानी में आयोजित होने वाली विभागीय बैठक के लिए आमंत्रित भी किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर के सभी जिलों के समाज कल्याण अधिकारियों के साथ विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और भावी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श होगा
वहीं समाज कल्याण विभाग, देहरादून के समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिलिडियाल ने भी मैडम रजनी रावत (उपाध्यक्ष, समाज कल्याण विभाग) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर घिलिडियाल ने मैडम रजनी रावत को पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देहरादून जिले में संचालित समाज कल्याण योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी भी प्रस्तुत की।
भेंट के दौरान मैडम रजनी रावत ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग से जुड़ी किसी भी योजना में आमजन को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों में किसी प्रकार की देरी या बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने संयुक्त निदेशक को भी स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
इसके साथ ही मैडम रजनी रावत को 29 अप्रैल को समाज कल्याण निदेशालय, हल्द्वानी में प्रस्तावित राज्य स्तरीय विभागीय बैठक की जानकारी दी गई, जिसमें प्रदेशभर के सभी जिलों के समाज कल्याण अधिकारी भाग लेंगे और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।