नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम खबर, 12 मार्च तक कर सकते है यहां आवेदन…

JOB Update: उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड में रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गये है। अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते है तो 12 मार्च तक आवेदन कर सकते है। आइए जानते है किन पदों पर भर्ती है और कैसे आवेदन करना है।

इन पदों पर होनी है भर्ती

  1.  निर्देशक हॉस्पिटल मैनेजमेंट  के एक पद पर  राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार अथवा केन्द्रीय सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर ( पे – मैट्रिक्स ) 12 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक / कार्यरत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती होनी है।
  2.   निर्देशक मेडिकल एवं क्वालिटी के एक पद पर  राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार अथवा केन्द्रीय सरकार के उपक्रमों से वैशन स्तर ( पे – मैट्रिक्स 12 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैक्षिक चिकित्सक / कार्यरत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती होनी है।
  3. प्रबंधक शिकायत निवारण प्रबंधक के दो पद पर राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार अथवा केन्द्रीय सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर ( पे – मैट्रिक्स ) 11 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक / कार्यरत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी की भर्ती होनी है।
  4. प्रबंधक क्लेम्स वैरीफिकेशन के 04 पद पर राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार अथवा केन्द्रीय सरकार के उपक्रमों से वेतन स्तर ( पे – मैट्रिक्स ) 11 या उससे उच्च वेतन स्तर से सेवानिवृत्त एलोपैथिक चिकित्सक कार्यरत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी की भर्ती होनी है।

शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर मेडिकल क्लेम अप्रूवल मेडिकल क्लेम रिव्यू एवं मेडिकल क्लेम प्रोसेसिंग में अनुभव रखने वाले आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी। अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष और उपरोक्त पदों हेतु आवेदकों को शासन द्वारा पुनर्नियुक्ति हेतु प्रचलित नियमों के अनुसार सेवा शर्तों एवं पारिश्रमिक निर्धारित किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रारूप https://sha.uk.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आवेदन पत्र दिनांक 12 मार्च 2023 तक ई – मेल : dirit-shauk@uk.gov.in, itaauy@gmail.com पर भेजकर आवेदन किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…