इस्राइल-हमास संघर्ष: G-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने हमास के आतंकी हमलों की निंदा की, बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग

इस्राइल-हमास संघर्ष: G-7 देशों के समूह के विदेश मंत्रियों ने इस्राइल-हमास संघर्ष में मानवीय विराम का आह्वान किया है। जापान के टोक्यो में एक बैठक में सदस्‍य देशों ने हमास के आतंकवादी हमलों की दृढ़ता से निंदा की और बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग की।

उन्‍होंने गाजा में मानवीय संकट को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता जताई और लड़ाई को रोकने तथा मानवीय गलियारों को बनाने के लिए समर्थन दिया। एक बयान में इन देशों ने अंतर्राष्‍ट्रीय कानून के अनुसार इजरायल के अपनी रक्षा करने के अधिकार को भी मान्यता दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.